जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया। शाह के इस प्रस्ताव के बाद राज्यसभा में जबरदस्त विरोध हुआ


 नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए जम्मूकश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का प्रस्ताव संसद में पेश कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के साथ कैबिनेट की बैठक के बाद राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश करते हुए चार संकल्प पेश किए। इसी के तहत शाह ने अनुच्छेद 370 के खंड (क) को छोड़कर पूरे अनुच्छेद को खत्म करने का प्रस्ताव किया है। हालांकि, इस अनुच्छेद को खत्म करने की राह में अभी बाधाएं हैं। माना जा रहा है कि विपक्षी दल सरकार के इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। अब सवाल उठता है कि केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव के बाद अनुच्छेद 370 को कैसे खत्म किया जाएगा। बता दें कि आर्टिकल 370 के खंड (क) के अनुसार, संविधान के अनुच्छेद 238 के उपबंध जम्मू-कश्मीर राज्य के संबंध में लागू नहीं होते हैं।